क्राइमदेश -विदेशस्लाइडर

छठ के लिए साड़ी न खरीदने पर नाराज हुई पत्नी… गुस्साए पति ने खड़े-खड़े मार दी गोली…

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पति ने अपनी पत्नी को इस बात के लिए मौत के घाट उतार दिया कि वह छठ पूजा के लिए साड़ी खरीदने को कह रही थी .

आरोपी पति ने सेना से रिटायर्ड अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से पत्नी को गोली मारी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

दरअसल घटना मंगलवार शाम की है. देवरिया के भटनी थानाक्षेत्र के पयासी गांव के रहने वाले अर्जुन मिश्र की 27 वर्षीय पुत्री अनुराधा मिश्रा उर्फ अन्नू की शादी चार वर्ष पहले पैना गांव के पूरब पट्टी निवासी नरेंद्र तिवारी के साथ हुई थी.

उनकी एक वर्ष की दिव्यांग बेटी भी है. पुलिस के मुताबिक, अनुराधा का विवाद पति से कुछ दिन से चल रहा था. क्योंकि वह अपने भाई के 19 नवंबर को होने वाले तिलकोत्सव के लिए भी खरीदारी के लिए कह रही थी लेकिन नरेंद्र उसकी बात नहीं सुन रहा था.

सिर्फ अपने लिए खरीदे पति ने कपड़े तो गुस्सा हुई पत्नी

मंगलवार को जब नरेंद्र ने अपने लिए कपड़े खरीदे और अनुराधा के लिए नहीं तो इसके बाद अनुराधा और भड़क गई और पति से लड़ने लगी. इस दौरान उसने अपने मायके बात करने के लिए पति का मोबाइल मांगा तो पति ने नहीं दिया और मोबाइल छिपा दिया.

इसी बीच नरेंद्र गुस्से में आ गया और उसने पिता गंगा सागर तिवारी की एकनाली बंदूक से अनुराधा को गोली मार दी. वह लहुलूहान होकर गिर पड़ी. कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई.

घटना में इस्तेमाल बंदूक बरामद

गोली की आवज सुन कर घर वाले और आसपास के लोग वहां पहुंचे. कमरे में देखा तो अनुराधा खून से लथपथ पड़ी थी. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पति को घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने साथ ही घटना में प्रयुक्त बंदूक बरामद की है. वहीं एसपी डा. श्रीपति मिश्र, एएसपी डा.राजेश सोनकर व सीओ देव आनंद भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

Back to top button
close