
दुर्ग। नगर निगम क्षेत्र में नरवा गरूवा,घुरवा अऊ बाड़ी योजना के तहत पोटिया, उरला, बोरसी एवं बघेरा में सैकड़ों पशुओं के लिए डे-केयर की व्यवस्था के साथ बनेगा माडल गौठान।
पशुओं के रहने के लिए शेड, पीने के लिए पानी, कोटना व फैसिंग की व्यवस्था रहेगी एवं देखरेख के लिए गार्ड रूम भी होगा। गौठान के चारों ओर पौधा रोपण, खाने के लिए ताजा चारा उपलब्ध रहेगा।
प्रथम गौठान पोटिया नाला के पास साढ़े पांच एकड़ भूमि को चिन्हाकिंत किया गया है। चार गौठान के लिए शासन को 90 लाख रूपये का प्रस्ताव भेजा गया है।
यह भी देखें :