छत्तीसगढ़स्लाइडर

90 लाख में बनेगा दुर्ग शहर में मॉडल गौठान…शासन को भेजा प्रस्ताव

दुर्ग। नगर निगम क्षेत्र में नरवा गरूवा,घुरवा अऊ बाड़ी योजना के तहत पोटिया, उरला, बोरसी एवं बघेरा में सैकड़ों पशुओं के लिए डे-केयर की व्यवस्था के साथ बनेगा माडल गौठान।



पशुओं के रहने के लिए शेड, पीने के लिए पानी, कोटना व फैसिंग की व्यवस्था रहेगी एवं देखरेख के लिए गार्ड रूम भी होगा। गौठान के चारों ओर पौधा रोपण, खाने के लिए ताजा चारा उपलब्ध रहेगा।
WP-GROUP

प्रथम गौठान पोटिया नाला के पास साढ़े पांच एकड़ भूमि को चिन्हाकिंत किया गया है। चार गौठान के लिए शासन को 90 लाख रूपये का प्रस्ताव भेजा गया है।

यह भी देखें : 

VIDEO: बस में सो रही लड़की के साथ कंडक्टर ने की घिनौनी हरकत…दूसरे यात्री ने इस करतूत को मोबाइल में किया कैद…शर्मनाक हरकत से लोग नाराज…

Back to top button
close