छत्तीसगढ़

दिल्ली कूच करने की तैयारी में सफाई कर्मचारी

संजय सोनी,रायपुर। राजधानी रायपुर के धरना स्थल में दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मचारी ने अपनी नियमतिकरण को लेकर किया धरना प्रर्दशन किया सफाई कर्मचारी के सचिव कुंदन डोंगरे का कहना है की नगर पालिका निगम में 1999 से कार्य कर रहे कर्मचारी 59 कर्मचारियों को बिना कारण बातये नौकरी से निकल दिया गया जिससे उनके परिवार के सामने रोजी रोटी की समस्या पैदा हो गई है।



इतने वर्षो के पश्चात भी नगर पालिका में किसी प्रकार की सुनवाई नहीं की जा रही है। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए कहा है की निमयतिकरण की मांग के लेकर आज 4 बजे दिल्ली के लिए रैली प्रस्थान करेंगे।

यह भी देखें : दूसरे की जान बचाने वालों का सहारा बना ‘छाता’, तस्वीर देखकर आप भी तो जरूर कुछ कहना चाहेंगे… 

Back to top button
close