देश -विदेशव्यापार

बैंकों में अगर है आपका कुछ भी काम तो तुरंत निपटा लें…वरना होना पड़ेगा परेशान…क्योंकि…

अगर आप इस वीकेंड बैंक का को काम निपटाने के बारे में सोच रहे हैं तो अपना प्लान बदल दीजिए और गुरुवार तक वह काम निपटा लीजिए। शुक्रवार और शनिवार को बैंकों की हड़ताल है और बैंकों का कामकाज ठप रहेगा। यानी 31 जनवरी और 1 फरवरी को बैंकों की हड़ताल है।



इस हड़ताल की तारीखें काफी अहम हैं क्योंकि 31 जनवरी को आर्थिक सर्वे और 1 फरवरी को देश का बजट पेश किया जाना है। 1 फरवरी को फरवरी का पहला शनिवार है, लेकिन उस दिन बैंक बंद रहेंगे तो फरवरी में बैंकों के कामकाजी दिन और घट जाएंगे।
WP-GROUP

तीन दिनों तक अगर बैंकों का कामकाज ठप रहता है तो जनवरी की सैलरी रिलीज होने में देरी और एटीएम में कैश की किल्लत जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अपने पास कैश का पूरा इंतजाम रखें और अगर कोई बड़ी जरूरत है तो अगले दो दिनों में बंदोबस्त कर लें।

यह भी देखें : 

राष्ट्रीय लोक अदालत 8 फरवरी को…वार्षिक केलेण्डर जारी…

Back to top button
close