छत्तीसगढ़स्लाइडर

डॉ. खूबचंद बघेल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया नमन…प्रतिमा स्थल पहुंचकर किया माल्यार्पण…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राज्य के प्रणेता तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. खूबचंद बघेल की जयंती अवसर पर उनकी प्रतिमा स्थली पहुंचकर माल्यार्पण व नमन किया।



नगर निगम तथा कुर्मी समाज के सहयोग से आज राजधानी रायपुर के नवीन मार्केट स्थित प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य के प्रणेता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, महान समाज सुधारक डॉ. खूबचंद बघेल को नमन किया।


WP-GROUP

आयोजन में कुर्मी समाज द्वारा समस्त उपस्थितजनों के साथ मुख्यमंत्री भूपेष बघेल की उपस्थिति में प्रतिमा स्थल पर छत्तीसगढ महतारी की महाआरती की गई एवं छत्तीसगढ़ की महान विभूतियों शहीद वीरनारायण सिंह, बाबा गुरू घासीदास, पंडित सुन्दरलाल शर्मा, ठाकुर प्यारेलाल सिंह, बैरिस्टर ठाकुर छेदी लाल, चंदूलाल चंद्राकर, हरि सिंह ठाकुर, स्वामी आत्मानंद, महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव, महान समाज सुधारक एवं सांसद मिनीमाता, संत कवि पवन दीवान सरीखे महापुरूषों के छायाचित्रों की आरती महिलाओं द्वारा उतारकर सामूहिक रूप से समस्त उपस्थितजनों ने छत्तीसगढ़ राज्य छत्तीसगढ़ महतारी एवं महापुरूषों के यश गान को गाया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व महापौर डॉ. किरणमयी नायक, नगर निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष राधेश्याम विभार, निगम एमआईसी सदस्य विमल गुप्ता, सदर बाजार वार्ड पार्षद सतीष जैन, सामाजिक कार्यकर्ता शैलेश नितिन त्रिवेदी, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केसरी लाल वर्मा, डॉ. रामकुमार सिंह सिरमौर, सुश्री नर्मदा वर्मा, जोन 7 कमिश्नर विनोद पांडे सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, महिलाएं, नवयुवक, बच्चे आयोजन के दौरान उपस्थित रहे।

यह भी देखें : 

Back to top button