क्राइमछत्तीसगढ़यूथ

राजधानी के इस इलाके में फिर हुई लूटपाट, युवक पर हमला कर नगदी-मोबाइल ले उड़े बाइक सवार

रायपुर। राजधानी के भाठागांव में शुक्रवार की रात तीन अज्ञात बाइक सवार युवकों ने लूटपाट की नीयित से दो युवकों से मारपीट करते हुए नुकीली चीज से हमला कर दिया। बाइक सवार 2 नग मोबाइल, नगदी 3700 रूपए आदि लूटपाट कर भाग निकले।

पुरानीबस्ती थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनेश निषाद पिता टंकेश्वर निषाद 20 वर्ष निवासी सुराना प्लाटिंग के पास रिंग रोड किनारे भाठागांव ने शिकायत दर्ज कराया कि कल रात 9.30 बजे सुराना प्लाटिंग के पास ऑटो से उतरकर प्रार्थी दिनेश व उसका दोस्त हेमंत धु्रव पैदल अपने घर ला रहे थे।



इसी दौरान एजेंजर मोटर साइकिल में सवार तीन अज्ञात युवका वहां पहुंचे और प्रार्थी व उसके दोस्त का रास्ता रोक लिया और पैसों की मांग करने लगे। इस पर प्रार्थी ने रूपए होने से इंकार किया तो आरोपियों ने बेल्टी और चाकू जैसी नुकीली चीज से हमला कर प्रार्थी के जेब से 3 नग मोबाइल और नगदी 3700 रूपए लूट लिया और भाग निकले।

यह भी देखें : FriendShip Day रविवार को : गिफ्ट आइटमों से सजे बाजार, सुरक्षा में लगी पुलिस 

Back to top button
close