छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

FriendShip Day रविवार को : गिफ्ट आइटमों से सजे बाजार, सुरक्षा में लगी पुलिस

रायपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अगस्त माह के प्रथम रविवार को फ्रेंडशिप-डे मनाये जाने की तैयारियां पूरी हो गई है। विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं नौकरीपेशा वर्ग में कार्यरत युवा अपनी भावनाओं का प्रदर्शन एक-दूसरे को उपहार देकर प्रकट करेंगे। युवाओं के रिश्तों का इजहार भावनात्मक रूप से करने के लिए उपहार बिक्री सेंटरों, माल्स आदि में नवीनतम उपहारों की रेंज उपलब्ध कराई जा रही है।

मैग्नेटों माल में उपहार की बड़ी दुकान चलाने वाले आनंद नगर निवासी सुधीर जैन ने बताया कि गत वर्षों की तुलना में इस वर्ष उनके पास नई डिजाइन की फ्रैंडशिप बेल्ट आकर्षक रेंज में 10 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में उपलब्ध है। इसी तरह म्यूजिकल कार्डस, सुगंधित परफ्यूम, चौड़े बेल्ट की आकर्षक घडिय़ां एवं आकर्षक एलबम फ्रैंडशिप-डे की याद में सहेजने के लिए युवाओं के समक्ष प्रस्तुत है।



वहीं कई संगठनों के विरोध को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमरेश मिश्रा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को बाग-बगीचों, पिकनीक स्पाटों एवं माल्स सहित बड़े होटलों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिये हैं। एसपी ने युवाओं से सुनसान स्थानों में न जाने व नदी, सरोवरों में जान को खतरे में डालकर सेल्फी न लेने की अपील युवाओं से की है।

यह भी देखें : हवस के भेडि़ए से अंतिम सांस तक लड़ती रही यह महिला, अंतत: तोड़ दिया दम… 

Back to top button
close