छत्तीसगढ़स्लाइडर

मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा : थर्ड जेण्डरों को भी मिलेगा स्मार्ट फ़ोन

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि तीजा के त्योहार में हर भाई अपनी बहन को कुछ न कुछ उपहार देता है, राज्य सरकार की संचार क्राति योजना में प्रदेश की 40 लाख बहनों को फोर जी स्मार्ट फोन एक भाई की ओर से बहनों को तीजा का उपहार है। वे जिला मुख्यालय दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में आयोजित मोबाइल तिहार के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कुछ हितग्राहियों को मोबाइल फोन का वितरण कर जिले के नौ शहरी क्षेत्रों के लिए स्मार्ट फोन वितरण की शुरूआत की। कार्यक्रम में उन्होने थर्ड जेण्डर के लोगों को भी स्मार्ट फोन देने की घोषणा की।


इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू, संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, विधायक राजमहंत सांवलाराम डाहरे और विद्यारतन भसीन, नगर दुर्ग की महापौर चंद्रिका चंद्राकर, भिलाई-चरौदा नगर निगम की महापौर चन्द्रकांता मांडले, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती माया बेलचंदन सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

 

यह भी देखें :  प्रदेश के लाखों युवाओं का नक्सलवाद को मुंहतोड़ जवाब, कहा-प्रयास और पोटा केबिन नक्सलवाद के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार

Back to top button
close