छत्तीसगढ़वायरल

आंदोलन और उग्र करने की तैयारी में 108-102 के कर्मचारी

रायपुर। 19 दिनों की हड़ताल पर बैठे छत्तीसगढ़ संजीवनी व महतारी एक्सप्रेस 108-102 के कर्मचारी अब उग्र आंदोलन की तैयारी में हैं। कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष राजेंद्र राठौर का कहना है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे आमरण अनशन भी करेंगे। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो उनके इस आंदोलन भी संजीवनी और महतारी एक्सप्रेस में कार्यरत कर्मचारियों के परिवार वालों को शामिल किया जाएगा।



उन्होंने बताया कि उनकी 6 सूत्रीय मांगों में ठेका प्रथा मुक्त कर कर्मचारी को शासन के अंतर्गत कार्य कार्य जाए, अप्रैल 2017 से वृद्धि किया गया न्यूनतम मजदूरी लागू कर एरियस सहित भुगतान करें, श्रम अधिनियम के अनुसार कार्यावधि 8 घंटे, अतिरिक्त कार्य का अतिरिक्त भुगतान, कर्मचारी के समस्याओं का उचित निराकरण हेतु शासन विशेष कमेटी गठित करने, वेतनमान निश्चित समय पर दिए जाने और परिवर्तनशील महंगाई भत्ता श्रम अधिनियम के अनुसार समय पर वृद्धि किया जाना है।

यह भी देखें : संजीवनी 108, महतारी एम्बुलेंस सेवा के 4 आंदोलनकारी नेता बर्खास्त, हड़ताल अवैध घोषित होने के बाद कंपनी ने शुरू की कार्रवाई

Back to top button
close