क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

बरारी हत्याकांड का खुलासा: आपसी रंजिश के चलते तीन भाईयों ने मिलकर युवक को उतारा मौत के घाट

धमतरी। धमतरी जिले के अर्जुनी थानांतर्गत ग्राम बरारी में हुए एक हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते गांव के तीन सगे भाईयों ने मिलकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया था।

एएसपी केपी चंदेल ने बताया कि विगत 18 जुलाई की सुबह बरारी नहर किनारे भरत निषाद की लाश मिली थी। इस दौरान यह बात सामने आई है कि भरत निषाद नशे का आदी था और अपराधिक प्रवृत्ति का आदमी था। पांच साल पहले वह अपनी पत्नी की हत्या में सजा काट कर वापस लौटा था।



बीच-बीच में वह गांव पहुंचकर बरारी में शिवचरण के घर आगे खड़े होकर गाली गलौज भी करता था। इसको देखते हुए ग्रामीणों ने भरत निषाद को गांव से बाहर रखने का निर्णय लिया गया था जिसमें शिवचरण की महत्वपूर्ण भूमिका मानता था। तभी से भरत की दुश्मनी हो गई थी।

विगत 17 जुलाई की रात भारत शिवचरण के घर पहुंच कर जलते हुए आग को उसके घर में फेंक दिया था जिससे उसके महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गए थे। तभी से वह आक्रोशित हो गया। तभी से उसने भरत को हटाने की ठान ली।



मध्य रात्रि शिवचरण धु्रव अपने भाई ईश्वर और नरसिंह को यह बात बताई और तीनों ने भरत को हटाने की ठान ली। वह हत्या के इरादे से निकले और देखा कि रोड में भरत बैठा हुआ है उसके सिर पर सब्बल से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने शक के आधार पर शिवचरण से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सब सच उगल दिया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

यह भी देखें : एक और हत्याकांड: गो-तस्करी के शक में शख्स की पीट-पीटकर हत्या

Back to top button
close