क्राइमदेश -विदेश

एक और हत्याकांड: गो-तस्करी के शक में शख्स की पीट-पीटकर हत्या

अलवर| राजस्थान के अलवर में एक बार फिर गो-तस्करी के शक में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक दो गाय लेकर साथ लेकर जा रहा था। तभी कुछ लोगों ने गोतस्करी का आरोप लगाकर पीड़ित को पीटना शुरू कर दिया। मृतक का नाम अकबर बताया जा रहा है।



जानकारी के मुताबिक मृतक दो गायों को लेकर जा रहा था। पुलिस ने शव को शवगृह में रखवा दिया है। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों से पीट-पीटकर हत्या करने के कई मामले सामने आए हैं।

भीड़ द्धारा हत्या किए जाने के मामले पर हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला भी सुनाया था। शीर्ष अदालत ने कहा था कि कोई भी अपने हाथ में कानून नहीं ले सकता है. देश में भीड़तंत्र की इजाजत नहीं दी जा सकती है। लोकसभा में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉब लिंचिंग की कड़ी निंदा की। उन्होंने राज्य सरकारों से ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की अपील की।

यह भी देखें : जमीन विवाद के चलते युवक की हत्या का आरोपी पकड़ाया, शेष आरोपियों की तलाश जारी

Back to top button
close