क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर में जमीन खरीदी के नाम पर फिर धोखाधड़ी, 6 लाख ठगे

रायपुर। दूसरे की जमीन को अपना बताकर एक व्यक्ति से 5 लाख 80 हजार की ठगी करने वाले दो लोगों के खिलाफ पुरानीबस्ती थाना पुलिस ने 420 का मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी संजय राहंगडाले पिता एच.पी.राहंगडाले 39 वर्ष निवासी ए/53 वसुंधरा नगर चंगोराभाठा डीडी नगर ने शिकायत दर्ज कराया कि घटना दिनांक 08 जनवरी 2017 से लेकर 1 अगस्त 2018 के मध्य घटना स्थल भाठागांव केशरी बगीचा रोड,

कांजी हाउस के पास आरोपी संजय तिवारी निवासी एकतानगर गुढियारी एवं सतीष देवांगन निवासी पी.एस.सीटी भाठागांव पुरानी बस्ती ने प्रार्थी को भाठागांव स्थित खसरा नं. 1060/6 रकबा 0.044 हे.भूमि विक्रय करने का सौदा 21 लाख 25 हजार में तय किया। आरोपियों ने इसके लिए बकायदा ईकरारनामा भी तैयार कराया और एडवांस के रूप में प्रार्थी से 5 लाख 80 हजार बयाना का भी ले लिया। प्रार्थी ने जब उक्त भूमि की पड़ताल कराई तो पता चला कि उक्त भूमि किसी और व्यक्ति के नाम पर दर्ज है। इस तरह आरोपियों ने फर्जी इकरारनामा तैयार कर प्रार्थी से करीब 6 लाख रूपए की धोखाधड़ी किया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।

यह भी देखे – महिला मित्र के साथ रात को सूमो में सवार था वो, तभी आ पहुंचे दो बदमाश और…

Back to top button
close