क्राइमछत्तीसगढ़

करोड़ों की ठगी के आरोपी पति-पत्नी नागपुर से गिरफ्तार

रायपुर। करोड़ों की ठगी के आरोप में पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने नवजोत सिंह टूटेजा को पकड़ा है। उनके साथ उनकी पत्नी को भी क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया है। पकड़े गए आरोपियों को रायपुर लाया जा रहा है। बताया जाता है कि नवजोत सिंह टूटेजा अपनी पत्नी के साथ टे्रेन में सफर कर रहे थे तभी नागपुर में क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें धरदबोचा।

कुछ समय पहले यह भी खबर मिल रही थी कि आरोपी नवजोत सिंह टूटेजा विदेश भाग गए हैं, लेकिन आज नागपुर से उनकी गिरफ्तारी के बाद से यह साफ हो गया कि वो भारत में ही थे। पकड़े गए दंपत्ति को राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना लाया जाएगा जहां उनसे पूछताछ की जाएगी। बहरहाल पूछताछ के बाद ही करोड़ों की ठगी के मामले में कुछ कहा जा सकता है।

 

यहाँ भी देखे : प्रेम विवाह: लड़की-प्रेमी को खंभे में बांधकर पीटा, पिलाई पेशाब

Back to top button
close