Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

हाथी का बच्चा हुआ सामान्य, कल दिनभर डटी थी मां

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ वनमंडल में अपने बीमार हाथी के बच्चे के पास पूरे दिन उसकी मां डटी रही, वहीं देर शाम दल के तीन सदस्य मौके पर पहुंचे और रात में बीमार बच्चे को उठाकर जंगल ले गए। सुबह उनका लोकेशन 5 किमी दूर रेद में पाया गया, दूसरी ओर रायपुर और बिलासपुर से आई टे्रक्टर टीम लोकेशन तक पहुंचकर बीमार बच्चे के इलाज का कर रही है। इधर राज्य सरकार पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। कलेक्टर नरेन्द्र दुग्गा बंजी में आयोजित वन महोत्सव को छोड़ हाथी प्रभावित क्षेत्र बहराशी पहुंच गए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि बीमार हाथी का बच्चा सामान्य हो गया है… ऐसा रेस्क्यू टीम के साथ गए डॉक्टरों का मानना है। हाथियों का दल कुवारपुर रेंज के कुदरा बीट में देखे गए है। सिर्फ रेस्क्यू टीम ही उन तक पहुंचने में लगी हुई है। हाथियों के दल की हरकतों का अध्ययन में सदस्य जुटे हुए हैं। तीनो रेंज के वन कमर्चारी लगातार 3 दिनों से रात और दिन हाथियों को लेकर प्रभावित क्षेत्रों में ड्यूटी कर रहे हैं।


आपको बता दें कि बीते रविवार सुबह से 5 हाथियों के दल का एक छोटा सदस्य के बीमार होने के बाद पूरे दिन उसकी मां उसे उठाने के प्रयास में लगी रही। कई बार उसे सूंड से उठाती और वह फिर लडख़ड़ा कर गिर जाता है। ऐसा पूरा दिन चला। शाम होते होते दल के तीन सदस्य भी मौके पर पहुंच गए और अंधेरा होने के पहले बच्चे को उठाने का प्रयास भी किया। उसके बाद रात 8 और 9 बजे के बीच बीमार बच्चे को चारों घसीटते हुए पीछे से सहारा देते हुए जंगल के अंदर ले गए। रात को हाथी के लोकेशन का पता लगाने का वन विभाग ने प्रयास किया। बाद में सुबह रायपुर से आए 4 सदस्यीय ट्रेकर टीम जंगल में लोकेशन पता करने घुसी, बाद में पता लगा कि हाथियों ने अपने छोटे बीमार साथी को रात मे उठा कर 5 किमी दूर रेद पहुंच गए है। वहीं सोमवार को कलेक्टर नरेन्द्र दुग्गा बंजी में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में ना जाकर हाथी प्रभावित बहराशी की ओर निकल गए, यहां बीते दो दिन में हाथियों ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया साथ ही दो लोगों को घायल भी कर दिया था।


हवाई फायरिंग की मिली अनुमति
बीमार छोटे हाथी की देखरेख में लगी उसकी मां उसे एक पल भी अलग नहीं होने देना चाहती है, ऐसे में उसके इलाज को लेकर बडी परेशानी हो रही है। वहीं पूरे दिन वो अकेली थी, तब तक टीम नहीं पहुंच पाई थी, बाद में अन्य सदस्यों के आने से इलाज करने में बडी समस्या खडी हो गयी है, ऐसे में वन विभाग ने प्रशासन से हवाई फायर कर हाथियों को भगाने की अनुमति मांगी, जो उसे मिल चुकी है, बताया जा रहा है कि मौके पर पुलिस फोर्स भी रहेगी और हवाई फायर कर हाथियों को भगाया जाएगा उसके बाद उसके बच्चे का इलाज किया जाएगा।


वन अमला की भारी भीड
कोरिया जिले में बीमार हाथी को बचाने के लिए वन विभाग ने कई परिक्षत्रों के कर्मचारियों को झोंक दिया है, बल्कि कई विशेषज्ञों के साथ कोरिया वनमंडल के डीएफओ, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष को भी मौके पर हैं। सभी वहां जाकर ग्रामीणों की सलाह के साथ रेस्क्यू में सहयोग कर रहे है। वहीं कुंवारपुर, जनकपुर और बहराशी के समस्त कर्मचारी दिनरात हाथियों को लेकर कई ग्रामों में तैनात है। ग्रामीणों को पटाखे ना चलाने की रोकथाम करने और उन्हें सुरक्षित स्थान ले जाने की तैयारी में लगे हुए है।

यह भी देखे –  VIDEO : पांच हाथियों के दल में शामिल हाथी का बच्चा बीमार, मां उसे उठाने का कर ही लगातार प्रयास, रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची

Back to top button
close