Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

तेज़ रफ्तार ट्रक ने छात्रा को कुचला, गुस्साए लोगों ने फूंक दिया ट्रक, चक्काजाम

रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सडक़ हादसा हो गया। स्कूल जा रही मासूम बच्ची को ट्रक ने रौंद दिया है, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे के बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर सडक़ पर चक्काजाम कर दिया है, जिससे एक किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ बायसी कॉलोनी के पास से सुबह बच्ची अपने स्कूल जा रही थी। उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने बच्ची को टक्कर मारते हुए अपने चपेट में ले लिया। बच्ची ने सडक़ पर दम दोड़ दिया। हादसे के बाद तत्काल ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और ट्रक में तोडफ़ोड़ करने लगे। तोडफ़ोड़ करते हुए ट्रक को आग के हवाले कर दिया है, जिससे ट्रक धू-धूकर जल गया।



गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सडक़ पर ही रखकर चक्का जाम कर दिया है, जिससे मुख्य मार्ग बाधित हो गया है। मुख्य मार्ग पर ही एक किलोमीटर का लंबा जाम लग गया है। सडक़ इतना खराब है कि यहां दिन दुर्घटना होती रहती है, जिससे परेशान होकर ग्रामीण आक्रोशित नजर आ रहे हैं। माहौल बिगड़ता देखकर और ट्रक में लगी आग को बुझाने पहुंचे नगर पंचायत के टैंकर को आक्रोशित भीड़ ने वापस लौटा दिया। घटनास्थल पर पूरा प्रशासनिक अमला पहुंच गया है। ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है। सडक़ पर मौजूद भीड़ को काबू करने की कोशिश की जा रही है।

यह भी देखें : बर्थडे की खुशी में छात्रा ने स्कूल में ही दे डाली बीयर पार्टी, पीकर मस्त हो रही छात्राओं पर पड़ी इनकी नजर और फिर…

Back to top button
close