
रायपुर। शहर में नाबालिगों के साथ ही मासूम बच्चे भी गायब होने लगे हैं। उरला थाना क्षेत्र के बीरगांव में एक 11 साल का बालक गायब हो गया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीरगांव उरला निवासी 32 वर्षीय प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराया कि कल शाम 7.30 बजे के आसपास उसका 11 साल का मासूम पुत्र घर के बाहर खेल रहा था, जिसे किसी अज्ञात आरोपी ने बहला-फुसला कर अपने साथ अपहरण कर ले गया। परिजनों की शिकायत पर उरला थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
यह भी देखें : मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप का मामला, विरोध करने पर निर्वस्त्र कर सिगरेट से जलाया जाता था लड़कियों को