क्राइमवायरल

बकरी से गैंगरेप, घटना के बाद बेजुबान की मौत, पढ़ें पूरी खबर…

मेवात। दुष्कर्म के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा के मेवात से एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे हर कोई हैरान है। यहां हवस के भूखे 8 दरिंदों ने एक गर्भवती बकरी से गैंगरेप किया जिससे उस बेजुबान जानवर की मौत हो गई। बकरी के मालिक ने अब इस संदर्भ में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है।

यह शर्मनाक वाकया मेवात के मरोड़ा का है, जहां 25 जुलाई को शराब और जुए के आदी 8 लड़के बकरी को पहले एक सुनसान जगह पर ले गए और फिर हैवानियत दिखाते हुए उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म कर डाला। बकरी को इन दरिंदों ने इस तरह नोचा कि 26 जुलाई को उसकी मौत हो गई।




बकरी के मालिक के अनुसार, बकरी 2 माह की गर्भवती थी।बकरी के मालिक ने 26 जुलाई को आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, ‘इस मामले में सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं। मृत बकरी का मेडिकल किया जाएगा। जांच जारी है।’

नगीना पुलिस थाने के प्रभारी राजबीर सिंह ने कहा, ’26 जुलाई को असलू नाम के एक शख्स ने अपनी बकरी के साथ 25 जुलाई को हुए सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। आरोपियों में सवकर, हारून, जफर और पांच अन्य लोगों के नाम दर्ज हैं जिनकी पहचान होनी है। सभी आरोपी फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर हैं।’

यह भी देखें : लिफ्ट देने के बहाने महिला से गैंगरेप, मोबाइल पर बनाया वीडियो

Back to top button
close