देश -विदेशयूथ
ICAI कल करेगा CA इंटर मीडिएट का रिजल्ट जारी

नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) रविवार, 29 जुलाई को सीए इंटरमीडिएट के रिजल्ट जारी करेगा। आईसीएआई की आधिकारिक घोषणा के मुताबिक सीए इंटरमीडिएट के रिजल्ट की तारीख तय कर दी गई है। आवेदक 29 जुलाई की शाम छह बजे से अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
रिजल्ट आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट www.icai.org पर उपलब्ध होगा. साथ ही छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आवेदकों की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी रिजल्ट भेजा जाएगा। आईसीएआई पर रजिस्टर्ड छात्रों को रिजल्ट की घोषणा के तुरंत बाद ईमेल के जरिए रिजल्ट मिल जाएगा। ज्ञात हो कि आईसीएआई ने 20 जुलाई को सीए सीपीटी के रिजल्ट की घोषणा की थी।