देश -विदेशवायरलस्लाइडर

इस राज्य में हो रही जानलेवा बारिश, 39 की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश और तूफान से 39 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 23 लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को विभिन्न जिलों में हुई भारी वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने यह भी कहा कि वह खुद हालात पर नजर रखेंगे और राहत कार्यों में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं सहारनपुर में शनिवार सुबह एक घर ढहने से परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि अब तक बारिश और तूफान से शुक्रवार तक 33 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। आगरा में सबसे ज्यादा मौतें हुईं, जहां भारी बारिश में छह लोग मारे गए। मैनपुरी और मेरठ में चार मौतें हुईं, जबकि मुजफ्फरनगर और कासगंज में तीन मौतें हुईं। बरेली में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कानपुर देहात, मथुरा, बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, झांसी, रायबरेली, जालौन, जौनपुर और प्रतापगढ़ में एक मौत की खबर है।

वहीं अगर शनिवार सुबह सहारनपुर की दुर्घटना में हुई मौतों को भी जोड़ दें तो यूपी में अब तक कुल 39 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और राहत कार्य जारी है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में पिछले 24 घंटों से रुक-रुककर बारिश होने से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। यूपी के मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, पूरे राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश का असर दिखाई दे रहा है। कई जगहों से मकान ढहने, दीवार गिरने और जलभराव की समस्या आने से जनजीवन प्रभावित हुआ है। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इस बीच रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक बारिश की वजह से रेलगाडिय़ों के आवागमन पर भी इसका असर पड़ा है। कई रेलगाडिय़ां अपनी नियत समय से काफी देरी से चल रही हैं।

यहाँ भी देखे : ना रंजिश…ना झगड़ा… सिर्फ पिस्तौल असली है साबित करने चला दी गोली, फिर…

Back to top button
close