
नई दिल्ली। एक व्यक्ति ने एक 24 साल की महिला को गोली मारकर हत्या कर दी। जिस व्यक्ति ने गोली मारी और जिसको गोली लगी, उन दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा नहीं था। जिस बात पर बहस हो रही थी, उससे भी दोनों का कोई लेना-देना नहीं था। आरोपी युवक अपने दोस्त के साथ था, पीडि़ता वहां पहुंची और…। यह कहानी है बुधवार रात को दिल्ली के जीटीबी हॉस्पिटल में आई डेडबॉडी की।
तस्वीर उस समय साफ हुई, जब पुलिस ने मुख्य संदिग्ध सनी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। शाहदरा डीसीपी मेघना यादव ने बताया कि वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्तौल आरोपी के पास से बरामद कर ली गई है। आरोपी के साथ पवन की तलाश की जा रही है। पवन और सनी बुधवार को दिलशाद गार्डन के एक घर में पहुंचे जहां एक बुटीक भी चलता है। पवन बुटीक के मालिक को जानता है।
पवन का बुटीक में काम करने वाली एक लडक़ी से संबंध रहा है। जब पवन ने किसी और लडक़ी के लिए बुटीक में काम करने वाली युवती से संबंध खत्म कर लिया तो उसने पवन के नए अफेयर के बारे में उसकी पत्नी को सब कुछ बता दिया। पवन बुटीक वाली युवती को डराना चाहता था, इसलिए उसने एक पिस्तौल का इंतजाम किया।
पवन और सनी करीब 8 बजे वहां पहुंचे। पवन ने अपनी पूर्व प्रेमिका को बुलाया। जैसे ही वह पहुंची, पवन ने पिस्तौल निकाली और उस पर तान दी। उस दौरान कमरे में मौजूद महिलाएं चिल्लाई। पवन ने पिस्तौल सनी को दे दी। चिल्लाने की आवाज सुनकर 24 वर्षीय पीडि़ता वहां पहुंची और सनी के हाथ में पिस्तौल देखकर पूछा कि क्या यह पिस्तौल असली है या खिलौना है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने पीडि़ता को करीब 5 मीटर की दूरी से गोली मार दी, ताकि वह यह सबित कर सके कि उसके हाथ में खिलौना नहीं पिस्तौल थी। जिस समय लडक़ी को गोली लगी, वहां 10 चश्मदीद मौजूद थे। इसके बाद वह पवन और बुटीक मालिक के साथ खून में लथपथ युवती को लेकर पास के हॉस्पिटल पहुंचा, जहां से डॉक्टर ने उसे जीटीबी हॉस्पिटल रेफर कर दिया। आरोपी युवती को जीटीबी हॉस्पिटल के एक स्ट्रेचर पर छोडक़र चला गया।
यहाँ भी देखे : मछली बेचकर बीऐससी करने वाली छात्रा को ट्रोल करने वाला गिरफ्तार