
सुकमा। सीआरपीएफ के जवानों ने सुकमा के पोलमपल्ली इलाके में जंगलों से पांच किलो का आईईडी बम बरामद किया है। नक्सली के बंद के मद्दनेजर जवान एरिया डोमेशन के लिए निकले थे। सर्चिंग पर निकली सीआरपीएफ की टीम को जंगल में उन्हें बम दिखाई पड़ा, जिसके बाद जवानों ने इस बात की सूचना बम निरोधक दस्ते को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर बम निरोधक दस्ते की टीम ने बम को डिफ्यूज किया।
सुरक्षा के मद्देनजर जवानों ने इलाके की सर्चिंग तेज कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह सीआरपीएफ 74वीं बटालियन और जिला बल के जवान एरिया डोमिनेशन के लिए निकले थे। सर्चिग के दौरान जवानों ने पोलमपल्ली इलाके से 5 किलो का आईईडी बरामद किया। नक्सलियों के बंद के मद्देनजर जवान इलाके की सर्चिंग कर रहे थे।
यह भी देखें : आज से शहीद सप्ताह : नक्सलियों ने लगाया बैनर-पोस्टर