Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

आज से शहीद सप्ताह : नक्सलियों ने लगाया बैनर-पोस्टर

मलकानगिरी/जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के सीमा से सटे ओडिसा के मलकानगिरी जिले में आज दूरस्थ अंचल में नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर लगाकर शहीद सप्ताह मनाने का ऐलान किया है। यह सप्ताह आज से शुरू हो गया है, जो 3 अगस्त तक चलेगा। बताया जा रहा है कि कालीमेला एरिया कमिटी सैकड़ों में बैनर टांग दिया है, जिसमें जनता से आह्वान किया है कि वे शहीद सप्ताह में सहयोग दें और इसे सफल बनाए।



इसके चलते ग्रामीणों में भारी दहशत है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज कालीमेला, चित्रकोंडा, पडिय़ा, मैथिली समेत अन्य गांवों में दुकानें पूरी तरह बंद है। वाहनों की आवाजाही भी बंद हैं। इधर नक्सलियों की सक्रियता को देखते हुए सुरक्षा बल भी सचेत हो गए हैं। क्षेत्र में सर्चिंग शुरू हो गई है। गांवों में भी अप्रिय वारदात को रोकने सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

यह भी देखें : सर्चिग पर निकले जवानों को मिला 5 किलो का आईडी बम

Back to top button
close