अगर आपके पास भी है कटे-फटे और मैले नोट तो बदलना जरूर चाहेंगे… पर कैसे… पढ़े ये खबर

अक्सर लोगों के पास कुछ ऐसे कटे-फटे या मैले नोट आ जाते हैं जिन्हें बाजार में चलाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। फिर यही प्रश्न बार-बार आता है कि आखिर ऐसे इसका समाधान किया जाए। तो चलिए हम आपके बता देते कि किन-किन नोटों को बदला जा सकता और और कैसे…
आपका बता दें कि 2018 की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने कटे-फटे और मैले नोट बदलने के लिए एक सर्कुलर जारी कर गाइडलाइंस बताई थी। इनमें 5 रु. से लेकर 2000 रु. तक का कटा-फटा या मैला नोट बदली हो सकता है। बस उसके लिए आपको बैंक के बनाए कुछ नियमों को फॉलो करना होगा।
जो नोट साधारण कटे-फटे, मैले हैं या एक ही नोट के दो हिस्से हैं और उन पर अंकित जरूरी फीचर समझ में आने योग्य हैं तो उन्हें बदला जा सकता है, उनसे किसी भी प्रकार का सरकारी भुगतान किया जा सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कटे-फटे और मैले नोटो में अगर किसी नोट पर किसी तरह का कोई राजनीतिक संदेश या नारा लिखा मिलता है तो वह किसी भी सूरत में नहीं बदला जाता। अगर नोट को जानबूझकर काटा-फाड़ा या गंदा किया पाया जाता है तो आरबीआई के नियम के मुताबिक उससे न तो भुगतान संभव होगा और न ही उसे बदला जा सकेगा।
नोटों की हालत अगर बदतर है, मसलन वे एकदम सड़ चुके हैं, जले या बुरी तरह झुलसे हुए हैं या चिपके हुए हैं और सामान्य तौर पर उनकी हैंडलिंग नहीं की जा सकती है तो फिर उन्हें किसी भी शाखा से नहीं बदला जा सकता है। ऐसे नोट वाले को सलाह दी जाती है कि वे उन्हें जारी किए जाने वाले कार्यालय से संपर्क करे जहां एक विशेष प्रकिया के तहत उन पर फैसला लिया जाएगा।
अगर आप नियमों के तहत बैंक के पास कटे-फटे या मैले नोटों को लेकर जाते हैं तो निश्चित रूप से उन्हें नए और अच्छी गुणवत्ता वाले नोटों से बदला जाएगा। गाइडलाइंस के मुताबिक बैंक की कोई भी शाखा इस तरह के नोटों या सिक्कों के लेनदेन या उनके बदले जाने को अस्वीकार नहीं कर सकता है। यदि बैंक ऐसा करता है तो आरबीआई नियमों के खिलाफ जाने के चलते संबंधित बैंक शाखा के खिलाफ कार्रवाई करेगा। इसमें सीधी जवाबदेही बैंक मैनेजर की होगी।
अगर किसी के पास कटे-फटे या मैले नोट 20 टुकड़ों में हैं और उनका मूल्य अधिकतम 5000 रुपये के बराबर बैठता है तो वह एक दिन में इतने नोट बैंक के काउंटर पर नि:शुल्क बदल सकता है। वहीं अगर किसी के पास 20 से ज्यादा टुकड़ों में नोट हैं और उनका मूल्य 5000 रुपये से बाहर जा रहा है तो वह उन्हें बदलने के लिए बैंक जा सकता है लेकिन उनका मूल्य बाद में क्रेडिट किया जाएगा। अगर ऐसे नोटों का मूल्य 50 हजार रुपयों से भी ज्यादा है तो बैंक सामान्य सावधानी बरतेगी।
यह भी देखें : देखें 100 का नया नोट, RBI जल्द ही लैवेंडर रंग में नया नोट जारी करेगा