Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

करुणानिधि की हालत बिगड़ी, आईसीयू में शिफ्ट

चेन्नई। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुन्नेत्र कडग़म प्रमुख एम. करुणानिधि चेन्नई के कावेरी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन की वजह से उनकी तबीयत खराब चल रही है। उन्हें शुक्रवार देर रात अस्पताल में भर्ती किया गया है। करुणानिधि के घर और अस्पताल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। जिसकी वजह से सुरक्षा बढ़ाई गई और अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किया गया है. अस्पताल ने करुणानिधि का मेडिकल बुलेटिन भी जारी किया, जिसमें करुणानिधि के आईसीयू में भर्ती होने की जानकारी दी गई है।



करुणानिधि का हालचाल जानने के लिए कई बड़े नेता उनके परिवार से लगातार संपर्क में हैं और उनसे मिलने उनके घर भी जा रहे हैं। अब खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनसे मिलने उनके घर जा सकते हैं।

94 वर्षीय करुणानिधि का इलाज चेन्नई स्थित उनके आवास पर ही चल रहा था। करुणानिधि के तबीयत खराब होने की खबर आते ही उनके आवास पर समर्थकों का तांता लग गया. समर्थकों के अलावा शुक्रवार को कमल हासन समेत राज्य के दिग्गज नेता भी उनका हाल जानने घर पहुंचे थे।

यह भी देखें : कौशल विकास से युवाओं का आत्मविश्वास और होगा मजबूत: हेगड़े

Back to top button
close