छत्तीसगढ़

रात के अंधेरे में नक्सलियों ने जमकर मचाया उत्पात, लूटे मोबाइल फोन और वाहन को किया आग के हवाले

दंतेवाड़ा। नक्सलियों ने रात के अंधेरे में उत्पात मचाया है। एनएमडीसी की ड्यूटी पर लगी एक एसयूवी को आगे के हवाले कर दिया गया। गाड़ी में मौजूद कर्मचारियों के मोबाइल द्बक्तोन लूटकर नक्सली जंगलों की तरफ भाग निकले।

कर्मचारियो ने बताया कि 25 से 30 की संख्या में माओवादी अचानक सड़क पर आ धमके और गाड़ी को रोक लिया सभी को डराया धमकाया और गाड़ी से उतरने को कहा। इसके बाद पैदल चलकर ये लोग सुरक्षित किरंदुल पहुंचे। माओवादियों ने यहां पम्प हाउस के केबल वायर में भी आगजनी की।

यहाँ भी देखे : चोरी करने घुसे थे दो भाई, लेकिन ऐसे फंसे की हो गई मौत

Back to top button
close