
भाई-बहन का रिश्ता अपने आप में अनोखा और पवित्र होता है। पर उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद जिले के बिलारी थाना क्षेत्र में भाई-बहन के रिश्तों को शर्मसार करने वाली ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएं। मीडिया में आ रही रिपोट्र्स के मुताबिक अपनी शादी से ऐन वक्त पर एक युवक भाग निकला। क्योंकि पिछले 6 सालों से यह एक लडक़ी को शादी का झूठा झांसा दे रहा था और उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था।
जब 6 साल बाद इस युवक का उस लडक़ी से मन भर गया तो इसने किसी और से शादी करने का मन बना लिया था। इस बात का पता जैसे ही उस लडक़ी को लगा तो वह तुरंत उस क्षेत्र के पुलिस थाने में पहुंच गई और उस युवक से शादी करने की जिद करने लगी। पुलिस ने जांच में सामने आया कि वह उसकी मौसेरी बहन है और यह दोनों पिछले 6 साल से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। दरअसल यह लडक़ा उस लडक़ी के साथ प्यार का नाटक कर रहा था। पुलिस के सामने जब यह सच्चाई आई तो वह भी चौंक गई। किसी ने सोचा भी नहीं था कि दो भाई बहनों के बीच ऐसा कुछ हो जाएगा।
जब दोनों आपस में ज्यादा मिलने लगे तो लडक़े के घरवालों को इस बात का पता चल गया और उन्होंने तुरंत उसकी शादी करने का फैसला कर लिया। युवक की शादी रामपुर जिले के एक परिवार में तय कर दी गई लेकिन जब इस बात का पता युवक की प्रेमिका को चला तो वह गुस्से में आकर बिलारी थाने पहुंच गई। युवती के जोर करने पर पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की और उस लडक़े को ढूंढकर निकाला। लडक़े के मिलने के बाद दोनों के घरवालों ने उनकी शादी करने का फैसला किया और युवती को अपने घर भेज दिया। अगले दिन जब युवती कोर्ट में उस लडक़े से शादी करने के लिए पहुंची तो वहां न तो लडक़ा आया और न ही उसके घरवाले। युवती गुस्से में तुरंत उस लडक़े के घर पहुंच गई। वहां पहुंचकर लडक़ी ने देखा कि उस युवक के घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं और थोड़ी देर में उसका लगन समारोह होने वाला था। जब युवती ने देखा कि उसका प्रेमी किसी और के साथ शादी कर रहा है तो उसने तुरंत पुलिस को फोन किया। लडक़े के घरवालों को जैसे ही पुलिस के वहां आने की खबर पड़ी तो उन्होंने अपने लडक़े को वहां से भगा दिया और लगन समारोह भी रोक दिया।
यहाँ भी देखे : VIDEO: इन दिनों पूरे शबाब पर है छत्तीसगढ़ का ये जलप्रपात, देखेंगे तो देखते ही रह जाएंगे…