
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश आदिवासी कांग्रेस, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कांग्रेस द्वारा संयुक्त रूप से बैठकें ली जायेगी। पहले चरण में कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़ जिलों की बैठक के बाद द्वितीय चरण में गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, राजनांदगांव, बालोद जिलों में बैठक होगी। इसकी शुरूआत दिनांक 5 अगस्त को गरियाबंद जिला के बिन्द्रानवागढ़ एवं राजिम विधानसभा की बैठक गरियाबंद से होगी। बैठक में जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस के सभी स्थानीय प्रदेश पदाधिकारियों, सांसद, पूर्व सांसद, सांसद प्रत्याशी, विधायक, पूर्व विधायक, विधायक प्रत्याशी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ-विभाग के प्रदेश, जिला, ब्लाक, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य है। दूसरे चरण का समापन 11 अगस्त को बालोद में डौंडीलोहारा, गुंडरदेही, संजारी बालोद विधानसभा की बैठक के साथ होगी। जिला स्तर की इन बैठकों के कार्यक्रम के दौरान समय-समय पर अखिल भारतीय कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव द्वय अरूण उरांव, चंदन यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री चरणदास महंत शामिल होंगे।
द्वितीय चरण की सभी जिलों की बैठक में पूर्व केन्द्रीय अरविन्द नेताम, विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष कवासी लखमा, प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्षद्वय डॉ. शिवकुमार डहरिया, रामदयाल ऊईके, अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष अमरजीत भगत, अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष धनेश पाटिला, पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष महेन्द्र चंद्राकर सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे। दिनांक 05.08.2018 को जिला गरियाबंद में दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक विधानसभावार विधानसभा क्षेत्र-बिन्द्रानवागढ़ एवं राजिम बैठकें होंगी। दिनांक 06.08.2018 को जिला धमतरी एवं जिला कांकेर की बैठकें होंगी। विधानसभा क्षेत्र-सिहावा-नगरी, कुरूद, धमतरी की बैठक धमतरी में प्रात: 11 से 2 बजे तक एवं कांकेर में दोपहर 3 से 5 बजे कांकेर विधानसभा की बैठक होगी। दिनांक 07.08.2018 को जिला कोण्डागांव एवं जिला नारायणपुर में आने वाले विधानसभा क्षेत्र केशकाल, कोण्डागांव, नारायणपुर की विधानसभावार बैठकें कोण्डागांव में प्रात: 11 से दोहपर 2 बजे तक होगी। दिनांक 08.08.2018 को जिला बस्तर के विधानसभा क्षेत्र-बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट की जगदलपुर में प्रात: 11 से दोपहर 2 बजे तक विधानसभावार बैठकें होंगी। दिनांक 09.08.2018 को जिला दंतेवाड़ा, जिला बीजापुर एवं जिला सुकमा, विधानसभा क्षेत्र -दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा की बैठक दंतेवाड़ा में प्रात: 11 से 2 बजे तक जिला स्तर पर विधानसभावार बैठकें होंगी। दिनांक 10.08.2018 को जिला-राजनांदगांव एवं कांकेर, विधानसभा क्षेत्र-मोहला-मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, राजनांदगांव की बैठक मोहला में प्रात: 11 से दोपहर 2 बजे तक एवं विधानसभा भानूप्रतापपुर, अंतागढ़ की बैठक भानुप्रतापपुर में बैठक दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक बैठकें होंगी। दिनांक 11.08.2018 को जिला बालोद के विधानसभा क्षेत्र डौंडीलोहारा, गुंडरदेही, संजारी बालोद की बैठक बालोद में प्रात: 11 से दोपहर 3 बजे तक विधानसभावार होंगी।
यहाँ भी देखे : राफेल विमान सौदे में 12, 632 करोड़ रूपये का अतिरिक्त भुगतान किया गया : टीएस सिंहदेव