छत्तीसगढ़

उपहार में “तुम्बा” पाकर खुश हुए राष्ट्रपति, कहा-बस्तर के जनजीवन में पिछले एक दशक में आया महत्वपूर्ण बदलाव

रायपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने आज दन्तेवाड़ा जिले के ग्राम हीरानार में बिहान महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं और आदिवासी किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि पिछले 10-15 सालों में बस्तर के जन-जीवन में काफी महत्वपूर्ण बदलाव आया है। बुनियादी अधोसरंचना के साथ-साथ सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए भी राज्य सरकार द्वारा काफी काम किए गए हैं।

राष्ट्रपति के रूप में एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर बस्तर आकर और वनवासियों के बीच रहकर मुझे यहां बेहद प्रसन्नता हो रही है। श्री कोविन्द ने स्व सहायता समूह की महिलाओं के विशेष अनुरोध पर उनके इस्तेमाल के लिए एक एलईडी टी.व्ही प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर बस्तर के आदिवासी किसान बोसाराम अटामी ने परंपरागत पेयजल पात्र “तुम्बा” और किसान लुदरूराम नाग ने अपने खेत में जैविक पद्धति से उत्पादित चावल की थैली भेंट की। राष्ट्रपति ने आदिवासी किसानों से यह उपहार सहर्ष ग्रहण करते हुए दोनों किसानों के प्रति आभार प्रकट किया।

यहाँ भी देखे : राष्ट्रपति ने स्व सहायता समूह की महिलाओं से की बात, कहा-अपने बच्चों की शिक्षा पर खास ध्यान दें, उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के अच्छे अवसर मिलेंगे

Back to top button
close