छत्तीसगढ़सियासत

छत्तीसगढ़ में निष्पक्ष चुनाव कराने जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी की मांग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा गया मांग पत्र

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ राज्य में निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की है। श्री जोगी ने मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू से मुलाकात की। श्री जोगी ने उन्हें राज्य में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 7 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

श्री जोगी ने अपने ज्ञापन पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ में विगत चुनावों में सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग और मनमानी की ढेरों शिकायतें आयीं थी। प्रदेश के विभिन्न संगठनों ने भी राज्य में विशेषकर बस्तर क्षेत्र में हुई गड़बड़ी की बात कही थी। 2018 के चुनाव को सर्व भागीदारी और निष्पक्षता के साथ कराए जाने की मांग की है। श्री जोगी ने पत्र के अंत में लिखा है कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर, छत्तीसगढ़ में निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करेंगे।

यह भी देखें :  JANTA CONGRESS के प्रदेश महासचिव ने सौपा इस्तीफा! खुल कर सामने आई गुटबाजी!

Back to top button
close