छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

अजीत जोगी ने ग्राम मुजगहन से किया ‘खेत चलो अभियान’ का शुभारंभ

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संस्थापक अजीत जोगी ने सोमवार को ग्राम मुजगहन से प्रदेशव्यापी’’खेत चलो अभियान’’ का शुभारंभ किया। इस अभियान के अंतर्गत बोआई और बियासी के दौरान पार्टी के सभी सदस्य खेत में जाकर किसानों के संग श्रमदान करेंगे और उन्हें बताएंगे कि जोगी सरकार बनने के पहले दिन ही 2500 रूपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य दिया जायेगा एवं किसानों के कर्ज माफ का आदेश निकाला जायेगा।

अभियान के शुभारंभ अवसर पर किसानों को पार्टी के द्वारा हल चलाता किसान चुनाव चिन्ह का बिल्ला भी भेंट किया गया।


जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने बताया कि प्रदेश व्यापी अभियान अंतर्गत पार्टी के प्रमुख नेता विधायक अमित जोगी बिलासपुर, देवव्रत सिंह कवर्धा में, धर्मजीत सिंह बेमेतरा में, श्रीमती रिचा जोगी राजनांदगाव में, विधायक सियाराम कौशिक जांजगीर में एवं अभियान के संयोजक द्वारका साहू दुर्ग में इस अभियान को आरम्भ किया। अभियान का समापन दिवस 29 जुलाई को हरेली तिहार के दिन अजीत जोगी अपने विधानसभा क्षेत्र राजनांदगाव में किसानों के संग हल की पूजा कर करेंगे।

सुब्रत डे ने बताया कि पूरे प्रदेश में एक खेत में कम से कम 10 सदस्य जाएंगे तथा एक घंटे तक श्रमदान करेंगे। उसके पश्चात दूसरे खेत पर जाकर भी समान प्रक्रिया अपनायेगें। इस तरह पार्टी के सभी सदस्य प्रतिदिन चार घंटे खेतों मे श्रमदान करेंगे। 6 दिनों तक चलने वाले इस अभियान के अंत तक छत्तीसगढ़ के हर खेत में पार्टी के सदस्य पहुंचने का निर्देश दिया गया है। साथ ही किसानों से संपर्क पार्टी के चुनाव चिन्ह से उन्हें परिचय कराना और पार्टी के पक्ष में जन-जागरण अभियान चलाना इसका मुख्य उद््देश्य है।

 

 

यह भी देखे – अजीत जोगी की बहू ऋचा संभालेंगी चुनावी मोर्चा, जनता कांग्रेस में मिली यह अहम जिम्मेदारी

Back to top button
close