
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रवक्ता संजीव अग्रवाल ने बताया है कि राजनांदगांव विधानसभा से मुख्यमंत्री के विरुद्ध चुनाव लडऩे के फैसले के बाद, आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सुप्रीमो अजीत जोगी ने अपनी बहू श्रीमती ऋचा जोगी को राजनांदगांव विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया। श्री जोगी ने एक भावुक पत्र लिखकर ऋचा जोगी को यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा और राजनांदगांव विधानसभा में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने को कहा है।
पार्टी ने राजनांदगांव सीट जीतने रणनीति तैयार की है जिसके तहत श्रीमती ऋचा जोगी को विधानसभा प्रभारी नियुक्त कर सघन जनसंपर्क करने को कहा गया है। श्रीमती ऋचा जोगी 23 जुलाई को खेत चलो अभियान का आगाज राजनांदगांव से करेंगी। इसके अतिरिक्त राजनांदगांव विधानसभा से प्रत्याशी अजीत जोगी स्वयं प्रतिदिन क्षेत्र में संगठनात्मक कार्यों की रिपोर्ट लेंगे एवं 29 जुलाई को राजनांदगांव विधानसभा में खेत चलो अभियान के कार्यक्रम में भाग लेंगे।
यह भी देखे : कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में विस चुनाव पर होगी विशेष चर्चा