कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में विस चुनाव पर होगी विशेष चर्चा

रायपुर। कांग्रेस की नवगठित वर्किंग कमेटी की बैठक में नए सदस्यों को तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण टिप्स दी जा सकती है। बैठक में छत्तीसगढ़ के तीन नेता ताम्रध्वज साहू, मोतीलाल वोरा के अलावा नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के साथ ही पीसीसी चीफ को विशेष रूप से बुलाया गया है। बैठक में प्रदेश प्रभारी श्री पुनिया भी शामिल होंगे।
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि वर्किंग कमेटी की बैठक में वर्तमान चुनावी हालात और विधानसभा चुनाव को लेकर फोकस किया जाएगा।
इसके साथ ही वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी अभी से मंथन शुरू हो जाएगा। बहरहाल देश के तीन राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शीर्ष नेताओं ने पैनी नजर रखी हुई है। तीनों ही राज्यों में हो रहे राजनीतिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बैठक में नए सदस्यों को विधानसभा चुनाव के पूर्व तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिया जा सकता है।