Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

जनता कांग्रेस के पोस्टर मे भूपेश-रमन दोस्त, चुनाव चिन्ह की चिंता और कमीशन-भ्रष्टाचार ख़त्म होने का दुख, पार्टी के टारगेट मे बृजमोहन-सिंहदेव भी

रायपुर । जनता कांग्रेस ने चुनाव चिन्ह आते ही भाजपा कांग्रेस दोनों पर वार करना शुरू कर दिया है। रविवर को जनता कांग्रेस ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमे कांग्रेस और भाजपा के दो-दो कद्दावर नेताओं को दिखाया गया है। पोस्टर मे भाजपा और कांग्रेस का प्रदेश कार्यालय नज़र आ रहा है वही जनता कांग्रेस का नया लोगो भी उसमे लगाया गया है। पीसीसी चीफ भूपेश बघेल पोस्टर मे कह रहें है की “जोगी का निशान, हल चलता किसान, आ गया दोस्तों” ऐसे ही मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को पोस्टर मे “अब हमारे भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी के दिन गए दोस्तों” यह कहते हुए दिखाया गया है।



2018 मे होने वाले विधानसभा चुनाव मे जनता कांग्रेस पुरे दम-खम से उतरने की तैयारी मे है। चुनाव चिन्ह को लेकर असमंजस बना हुआ था जिसकी वजह से पार्टी कई मोर्चों पर आक्रामक नहीं हो पा रही थी लेकिन, जैसे ही चुनाव चिन्ह मिला है तो असमंजस के बादल छट गए है । अब पार्टी दूसरी पार्टियों की तरह ही चुनावी समर मे उतर चुकी है। आज जारी इस पोस्टर से यह साफ़ हो जाता है की जनता कांग्रेस सोशल मीडिया मे भी भाजपा कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने वाली है।

यह भी देखें : छत्तीसगढ़ के इस जिले में सोमवार से होगा पतंजलि सिमकार्ड का नि:शुल्क वितरण

Back to top button
close