Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

(बड़ी खबर) जलकी जमीन विवाद को लेकर मंत्री के परिवार के खिलाफ दायर याचिका हाईकोर्ट से निराकृत

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के परिवाल वालों पर महासमुंद के जलकी में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगा है। छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के परिवाल वालों पर महासमुंद के जलकी में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगा है। सरकारी जमीन पर कब्जा मामले को लेकर हाई कोर्ट बिलासपुर में याचिका दायर की गई थी।हाई कोर्ट बिलासपुर ने सोमवार को मामला निराकृत कर दिया। मामला ईओडब्ल्यू में चलने का हवाला देकर कोर्ट ने इसे निराकृत कर दिया।


बता दें कि महासमुंद जिले के ग्राम जलकी में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के परिवार वालों के नाम पर रिसॉर्ट है। आरोप है कि ये रिसॉर्ट सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाया गया है। इसको लेकर ही कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व रायपुर नगर निगम की महापौर किरणमयी नायक व उनके पति ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। मंत्री अग्रवाल से जुड़े इस हाईप्रोफाइल मामले को लेकर प्रदेश की राजनीति में चर्चाओं का दौर रहा। हाईकोर्ट से मामला निराकृत होने के बाद अब ईओडब्ल्यू की जांच व रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई हो सकती है।

यह भी देखें : EXCLUSIVE वीडियो : 15 अगस्त को छत्तीसगढ़वासियों को मिल सकती है डॉयल 112 की सुविधा

Back to top button
close