छत्तीसगढ़वायरलसियासत

बिलासपुर में विधायक निवास घेरने जा रहे आप कार्यकर्ता गिरफ्तार

बिलासपुर। मंत्री व नगर विधायक अमर अग्रवाल से उनके 20 साल के कार्यकाल को हिसाब मंगाने जा रहे आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


आम आदमी पार्टी ने रविवार को प्रदेश के विधायकों को घेर कर उनसेे उनके कार्यकाल को हिसाब मांगने विधायक निवास का घेराव करने का निर्णय लिया था। तय कार्यक्रम के तहत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आज सुबह साढ़े 10 बजे चांटापारा स्थित कोन्हेर गार्डन में एकत्रित हुए और वहां से रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए राजेन्द्र नगर स्थित विधायक अमर अग्रवाल के निवास के ओर बढ़ रहे थे।




इसी दौरान बीच रास्ते में नेहरू चौक पर पुलिस बल ने आंदोलनकर्ताओं को रोककर गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी में आम आदमी पार्टी के बिलासपुर प्रत्याशी डॉ.शैलेश आहूजा, लोकसभा सचिव ईश्वर चंदेल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे, जिन्हें बस में बैठकार अस्थाई जेल भेज दिया गया है।

यह भी देखें : जनता कांग्रेस के पोस्टर मे भूपेश-रमन दोस्त, चुनाव चिन्ह की चिंता और कमीशन-भ्रष्टाचार ख़त्म होने का दुख, पार्टी के टारगेट मे बृजमोहन-सिंहदेव भी

Back to top button
close