
कोरबा। कोरबा-चाम्पा मुख्य मार्ग पर दो ट्रेलर में भिड़ंत हो गयी। मड़वारानी मंदिर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रक देखते ही देखते सडक़ जाम हो गया। इस दौरान बगल से निकल रही दो गाडिय़ां कीचड़ में फंसी और दोनों ओर लगी वाहनों की कतार में यात्री सिटी बस, बाइक चालक भी फंस गए हैं।
दुर्घटना में बाद वाहन सडक़ से नहीं हटाने के कारण जाम की स्थिति से लोग परेशान हैं। लोगों की मानें तो कोरबा-चांपा मार्ग हादसों की सडक़ बन गई है। आए दिन सडक़ पर हादसे होते रहते हैं, जिसके चलते सडक़ जाम की नौबत आ जाती है। उरगा पुलिस मौके पर पहुँच कर जाम हटवाने में लगी है।