Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

‘खेत चलो अभियान’ के तहत 90 विधानसभा क्षेत्रों में दौरा करेंगे अजीत जोगी

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस का खेत चलो अभियान 23 से 29 तक
रायपुर। लंबी बीमारी के बाद रायपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने अनुग्रह में आयोजित पत्रकार वार्ता में 23 जुलाई से 29 जुलाई (हरेली पर्व) तक पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं द्वारा खेत चलो अभियान शुभारंभ होने की जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी का चुनाव चिन्ह हल जोतता किसान का बिल्ला लगाकर पार्टी के कृषि विभाग के प्रमुख द्वारिका साहू के नेतृत्व में अभियान में किसानों के खेत में पहुंचकर वहां हो रही ब्यासी-रोपाई की जानकारी लेगा। वे स्वयं पड़ोसी ग्राम भुजगहन में पहुंचेंगे।



अमीत जोगी बिलासपुर, ऋचा जोगी राजनांदगांव एवं पदाधिकारी किसानों के पास पहुंचकर वहां हो रही खेती किसानी का जायजा लेंगे। जोगी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि उनके द्वारा पोस्टर अभियान में पहला हस्ताक्षर धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये क्विंटल, दूसरा हस्ताक्षर अधिक से अधिक किसानों की कर्ज माफी, तीसरा हस्ताक्षर बेरोजगारी दूर करने एवं शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने वाले पोस्टरों पर होगा। उन्होंने कहा कि दौरे के दौरान वे स्वयं 90 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर किसानों से रूबरू मुलाकात करेंगे।



आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पूरी ताकत के साथ प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी। साथ ही बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय प्रमुख मायावती से मुलाकात कर ब्यौरा देते हुए जोगी ने बताया कि राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर पर महत्वपूर्ण मामलों पर उनसे विचार-विमर्श हुआ है। किसी पार्टी से अभी कोई गठबंधन नहीं हुआ है। उन्होंने गंभीर रूप से बीमार होने के दौरान उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने के लिए प्रदेश की ढाई करोड़ जनता द्वारा की गई ईश्वरीय आराधना पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका आभार माना।

यह भी देखें : VIDEO: रायपुर पहुंचे जनता कांग्रेस (जे) सुप्रीमो अजीत जोगी का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

Back to top button
close