Breaking NewsVIDEOछत्तीसगढ़सियासत
VIDEO: रायपुर पहुंचे जनता कांग्रेस (जे) सुप्रीमो अजीत जोगी का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

रायपुर। इलाज के लिए नई दिल्ली गए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी शुक्रवार को रायपुर पहुंचे। 52 दिनों पर छत्तीसगढ़ पहुंचे अजीत जोगी का जनता कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
आपको बता दें कि श्री जोगी को अपनी पार्टी के लिए हल चलाता किसान मिला है। पार्टी का चुनाव चिन्ह लेकर आए अजीत जोगी का स्वागत कार्यकर्ताओं ने सजे हुए बैल, राउत नाचा, पंथी नृत्य, हल चलाता किसान से किया। साथ ही कार्यकर्ताओं बाइक रैली भी निकाली।
यह भी देखे : VIDEO : अजीत जोगी के रायपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत की तैयारी में जनता कांग्रेस