क्राइमछत्तीसगढ़

मिया-बीबी के मामले में दखलंदाजी करना एक शख्स को पड़ा महंगा, हो गई यह घटना…

कोरबा। मिया-बीबी के मामले में दखलंदाजी करना एक शख्स को महंगा पड़ गया। इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। हुआ यूं कि कटघोरा थानांतर्गत रजकम्मा के ग्राम नवापारा में गोवर्धन सिंह अपनी पत्नी की बेदम पिटाई कर रहा था तभी वहां से उसका पड़ोसी परदेशी राम अपने खेत जाने के लिए गुजर रहा था तो उसे यह विवाद नजर आया। उसने मारपीट करने से रोका और शांत कराया।

परदेशी की इसी समझाईश से गोवर्धन आग बबूला हो गया और उसने परदेशी के घर पहुंचा और मारपीट करते हुए उसकी हत्या कर दी। इसकी सूचना तत्काल कटघोरा पुलिस को दी गयी। बहरहाल आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है।

यह भी देखे : भाई की मौत का बदला लेने 13 साल की बहन ने मिलाया मिड-डे-मिल में जहर… जानें पूरा मामला

Back to top button
close