भाई की मौत का बदला लेने 13 साल की बहन ने मिलाया मिड-डे-मिल में जहर… जानें पूरा मामला

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक 7 वीं क्लास की छात्रा को पुलिस ने मिड-डे-मील में जहर मिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बच्ची पर आरोप है कि उसने अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए खाने में जहर मिलाया था। पुलिस ने आरोपी छात्रा और उसकी मां को हिरासत में लिया है और स्कूल की रसोई को सील कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, देवरिया के बनकटा थाना क्षेत्र के परिषदीय जूनियर हाई स्कूल की रसोइया राधिका बच्चों को मिड-डे-मील परोस रही थी। तभी एक छात्रा किचन में घुस गई। उसने दाल की बाल्टी में छात्रा को जहरीला पदार्थ मिलाते हुए देखा। यह जानकारी उसने प्रधानाध्यापक भृगुनाथ प्रसाद को दी। इसके बाद उन्होंने तत्काल रसोई घर का ताला बंद कराते हुए किसी भी बच्चे को भोजन देने से मना कर दिया। इस बात की खबर तुरंत ही फैल गई। इसके बाद गांव के लोगों को भी इसका पता चला।
जिन्होंने आरोपी छात्रा की मां की पिटाई कर दी। ग्रामीणों का आरोप है कि छात्रा ने अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए खाने में जहर मिलाया है। प्रधानाध्यापक ने आला अधिकारियों को इसके बारे में बताया तो प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटा से डॉक्टर बीएन यादव अपनी टीम के साथ स्कूल पर पहुंचे और सभी छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की। चिकित्सक के अनुसार सभी बच्चों की तबीयत ठीक है। खाद्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और खाने की जांच की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि दाल में जहर मिलाया गया था, क्योंकि दाल का रंग बदल गया था और कीटनाशक दवा की गंध आ रही थी।
यह भी देखे : पूर्व वित्त मंत्री रामचंद्र सिंहदेव की हालत गंभीर, मेडिकल बुलेटिन जारी