छत्तीसगढ़वायरल

कांग्रेसी विधायक के मोबाइल से पोस्ट हुआ अश्लील वीडियो

बलरामपुर, रविश अग्रवाल। कांग्रेस विधायक (रामांनुजगंज) बृहस्पति सिंह के मोबाइल से अश्लील वीडियो वायरल होने की खबर आ रही है। हालांकि बृहस्पति सिंह ने थाना में जानकारी दी है कि उनका मोबाइल गुम हो गया है और उसका कोई दुरुपयोग कर रहा है। विधायक का कहना है कि उनका मोबाइल सोमवार की रात को ही कहीं गुम हो गया था। किसी ने बदनाम करने की नीयत से ये वीडियो शेयर कर दिया है। यहां सवाल यह भी उठता है कि विधायक ने वीडियो खुद गु्रप में भेजा या किसी और ने इसे भेजा है। विधायक का दावा संदेह के दायरे में इससे भी आ जाता है कि वे खुद कह रहे हैं कि उनका मोबाइल एक दिन पहले गुमा था। कांग्रेस विधायक वृहस्पत सिंह के पर्सनल मोबाइल से मंगलवार की सुबह 5.10 बजे एक व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो शेयर होने के बाद उस गुु्रप के सदस्यों में हड़कंप मच गया।

यह देख उनके एक परिचित ने सुबह कॉल किया। उसने कहा कि आप कहां हैं? आपके मोबाइल से अश्लील वीडियो आया है। इस पर विधायक ने कहा कि वे खेत की ओर आ गए हैं, कल रात को ही उनका मोबाइल कहीं छूट गया था। इसके बाद उन्होंने एसपी को इसकी सूचना दी। एसपी ने उन्हें थाने में शिकायत करने कहा। इसके बाद विधायक रामानुजगंज थाने पहुंचे और मोबाइल गुम हो जाने की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने शिकायत में कहा है कि 16 जुलाई की रात वे करेवासिला, कंचननगर होते हुए घर लौट रहे थे। इस दौरान उनका मोबाइल कहीं गिर गया या गुम हो गया। मोबाइल में दो सिम 9926105315 तथा 9406072800 है, जो अभी तक नहीं मिला है। उक्त मोबाइल से अश्लील वीडियो पोस्ट किए जाने की सूचना मिल रही है। उन्होंने मामले में आवश्यक कार्रवाई की बात कही है

यह भी देखे – दोस्त ने नहीं दिया स्मार्टफोन, BESTFRIEND ने जिंदा जला दिया  

Back to top button
close