क्राइमदेश -विदेश
दोस्त ने नहीं दिया स्मार्टफोन, BESTFRIEND ने जिंदा जला दिया

हैदराबाद। स्मार्टफोन को लेकर हुई लड़ाई में 17 साल के एक लड़के को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। लड़के को किसी और ने नहीं, बल्कि उसके सबसे अच्छे दोस्त ने जिंदा जलाया। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, जी प्रेम सागर ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्त डी प्रेम ने अपना स्मार्टफोन शेयर करने से मना कर दिया था।
इससे गुस्से में आकर उसने अपने दोस्त को जिंदा जला दिया। पुलिस के मुताबिक सागर ने डी प्रेम को उप्पल से किडनैप करवा लिया और अदिबटला में किसी अंजान जगह पर बंधक बनाकर रखा था, जहां उसने उसे जिंदा जला दिया।
यह भी देखे – VIDEO: 108 एंबुलेंस का दरवाजा नही खुलने से मासूम की मौत, सरकारी संपत्ति कह कर नहीं तोड़ने दिया कांच