छत्तीसगढ़वायरल

17 से 48 घंटे उपवास रहकर काम करेगा रेलवे का रनिंग स्टाफ

बिलासपुर। रनिंग कर्मचारियों को माइलेज भत्ता संशोधन की मांग को लेकर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने देशभर में 48 घंटे उपवास आंदोलन करने का निर्णय लिया है। यह आंदोलन 17 से 19 जुलाई तक चलेगा।

तैयारी के संबंध में रविवार को गार्ड लॉबी में हुई बैठक में 100 से अधिक रनिंग स्टाफ ने 48 घंटे उपवास रहकर काम करने का संकल्प लिया है। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के महासचिव वीके तिवारी ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सातवां वेतन आयोग लागू हुए दो साल से अधिक हो गया। रेलवे कर्मचारियों को मिलने वाले सभी तरह के भत्तों का पुन:निर्धारण कर नए वेतनमान के अनुसार दिया जा रहा है।

यह भी देखे – क्या बन रहा है रेलवे के किचन में, चलती ट्रेन में लाइव देख सकेंगे यात्री, बिलासपुर में तैयारियां जारी…

Back to top button
close