छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के पूर्व सदस्य ने नई शिक्षा नीति का किया स्वागत… कहा- विद्यार्थियों के सपनों को मिलेंगे पंख…

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के पूर्व सदस्य एवं शिक्षाविद संजय जोशी ने नई शिक्षा नीति का स्वागत किया है. संजय जोशी ने कहा कि शिक्षा में बड़े सुधारों की आवश्यकता लम्बे समय से महसूस की जा रही थी. कल केंद्र सरकार की कैबिनेट में पास नई शिक्षा नीति देश की आकांक्षाओं के पूर्ण अनुरूप है.



बहुप्रतीक्षित नई शिक्षा नीति भारतीय मूल्यों पर आधारित है साथ ही वैश्विक मानकों पर भी खरी उतरने वाली है. ज्ञान आधारित, तकनीकी से युक्त, कौशल प्रशिक्षण प्रधान यह शिक्षा नीति विद्यार्थियों के अंतर्निहित गुणों को विकसित कर उन्हें गर्व के साथ जीवन जीने के काबिल बनाने में सफल शिद्ध होगी. संजय जोशी ने कहा कि देश के विद्यार्थियों ने जीवन के लिए जो सपने देखे हैं यह शिक्षा नीति उन सपनों को पंख प्रदान करेगी. अनेक व्यवहारिक एवं सकारात्मक परिवर्तन की बानगी लिए नई शिक्षा नीति नए भारत का उदय करेगी.

Back to top button
close