छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

CM के सांसद बेटे को “Z” PLUS सुरक्षा सरकार की नक्सल समस्या दूर करने में असफलता का प्रमाण- सोमनाथ भारती

दिल्ली की ‘आप’ सरकार में पूर्व कानून मंत्री और विधायक सोमनाथ भारती ने शनिवार को यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर वहां के दो—दो उप राज्यपालों ने काम करने से लगातार रोका। इसके बावजूद वहां आम आदमी पार्टी ने जिस प्रकार से काम किया, उसकी सराहना करते हुए संयुक्त राष्ट्रसंघ के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान ने पत्र लिखकर माना व सराहा कि पूरी दुनिया में दिल्ली सरकार के मॉडल को अपनाए जाने की जरूरत है।

वहीं, छत्तीसगढ़ में मोदी के ‘झूठे’ गुजरात मॉडल पर काम करने वाली भाजपा सरकार ने रमन सिंह की अगुवाई में ऐसा कुछ किया है, जिसकी वजह से कोयले और अन्य सभी आवश्यक प्राकृतिक संसाधनों के मामले में बेहद समृद्ध राज्य में जरूरत से अधिक बिजली का उत्पादन होने के बावजूद बिजली महंगी है। दिल्ली में बिजली ही नहीं, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों में पिछले कई वर्षों से सरकारी काम में हो रही अड़ंगेबाजी के बावजूद बेहतरीन काम हुआ है।



सोमनाथ भारती छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के मद्देनजर पार्टी की प्रदेश इकाई की तैयारियों को धार देने के लिए दिल्ली के तीन अन्य विधायकों नितिन त्यागी,प्रवीण देशमुख और विजेन्द्र गर्ग के साथ राज्य के दौरे पहुंचे हुए हैं। ये सभी विधायक प्रदेश के ‘आप’ कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत हासिल करने के गुर सिखाएंगे।

प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने और उन्हें पार्टी की जड़ों को मजूबत करने के बारे में संबोधित करने के लिए रवाना होने से पहले सोमनाथ भारती ने प्रदेश पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दिल्ली की ‘आप’ सरकार ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर सरकार ईमानदार है तो सबकुछ संभव है।

उन्होंने रमन सरकार पर निशाना साधते हुए फिर कहा कि छत्तीसगढ़ में आज माओवाद की समस्या विकराल हो गई है। आज 27 में से 18 जिले नक्सल प्रभावित हो चुका है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह यह दावा तो करते हैं कि सरकार ने विकास के जरिए माओवादियों को राज्य में निष्प्रभावी कर दिया है। लेकिन उन्हें अपनी इस बात पर खुद ही विश्वास नहीं है, इसी वजह से शुक्रवार को उन्होंने अपने बेटे को जेड प्लस कै​टेगरी की सुरक्षा व्यवस्था दिलवा दी।

भारती ने आगे कहा कि हम छत्तीसगढ़ बदलाव लाने आए हैं। दिल्ली में स्वास्थ्य के क्षेत्र में मोहल्ला क्लिनिक के जरिये अभूतपूर्व कार्य हुआ है। इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं। आज वहां​ निजी स्कूलों की सफलता दर से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की सफलता 9 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं, छत्तीसगढ़ में लोग सरकार की गलत नीतियों के शिकार हैं।
छत्तीसगढ़ की राजनीति में परिवारवाद चरम पर है।



वहीं, आम आदमी पार्टी के संविधान में ही परिवारवाद के लिए कोई जगह नहीं छोड़ी गई है। अब परिवारवाद में डूबी भाजपा के विधायकों को ‘आप’ के सवालों का जवाब देना होगा। पार्टी ने 22 जुलाई को पूरे राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में ‘विधायक जी जवाब दो, पांच साल का हिसाब दो’ अभियान के तहत उनका घेराव करेगी ।

पत्रकार वार्ता में मौजूद ‘आप’ की प्रदेश इकाई के संयोजक डॉ. संकेत ठाकुर ने पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संगठित करने का काम पूरा कर लिया है। यह कार्यकर्ता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और दिल्ली के विधायकों द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यकर्ता सम्मेलनों में भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। भाजपा सरकार के 15 वर्षों के कुशासन को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए यह कार्यकर्ता प्रतिबद्ध हैं।

यह भी देखे – हमारी सरकार बनते ही पनामा वाले जेल जाएंगे : अजीत जोगी

Back to top button
close