छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

हमारी सरकार बनते ही पनामा वाले जेल जाएंगे : अजीत जोगी

जिस जुर्म में पाक के नवाज गुनहगार हैं, उसी जुर्म में छत्तीसगढ़ के गुनहगार ‘शरीफ’ बने घूम रहे हैं : अजीत जोगी

रायपुर| पनामा मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ को जेल होने को छत्तीसगढ़ के पनामा घोटाले से संदर्भित करते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सुप्रीमो अजीत जोगी ने कहा कि पनामा मामले में जहां पड़ोसी देश के पूर्व प्रधामंत्री ‘शरीफ’ को जेल हो गयी वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं उनके सांसद पुत्र ‘शरीफ’ बनकर घूम रहे हैं। जोगी ने कहा कि उन्होंने पिछले वर्ष दिल्ली में पनामा मामले में तीन बड़े खुलासे करने के पूर्व ईडी निदेशक को सारे दस्तावेज भेजे थे।



इसके उपरांत सीबीआई एवं सुप्रीम कोर्ट के निगरानी में बनी एसआईटी को भी मुख़्यमंत्री एवं उनके सांसद पुत्र के विरुद्ध कार्यवाही करने पत्र लिखा था लेकिन केंद्र सरकार के राजनीतिक दबाव के चलते अब तक कार्यवाही नही हुई। जोगी ने कहा कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ में चुनाव होने के बाद, जकाँछ (जे) सरकार बनते ही पनामा मामले में तत्काल कार्यवाही की जाएगी ताकि आरोपित लोगों की संपत्ति की जाँच कर उन्हें जेल भेजा जा सके।

यह भी देखे – पनामा पेपर्स फिर सुर्खियों में, इस बार अमिताभ बच्चन, केजरीवाल, हाज़रा मेमन के नाम शामिल

Back to top button
close