छत्तीसगढ़स्लाइडर

कोरबा में जमीन पर सो रहे मासूम को सांप ने डंसा, मौत

कोरबा। उरगा थाना अंतर्गत कूकरीचोली में जमीन पर सो रहे एक बच्चे को जहरीले सांप ने डंस लिया। उसकी हालत बिगड़ती देख परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, कूकरीचोली निवासी भारत लाल के 5 बच्चे और उनकी पत्नी रात में जमीन पर सो रहे थे। तभी 2 साल के बेटे विष्णु को एक जहरीले करैत सांप से डस लिया। उसे इस घटना की जानकारी तब हुई जब भारत लाल के हाथ के ऊपर से सांप गुजरा। पहले तो उसे चूहा लगा लेकिन बाद में जब देखा तो करैत सांप था।



फिर कुछ देर बाद उसके बेटे विष्णु की हालत बिगडऩे लगी और उसे जिला अस्पतला लेकर पहुंचे तो पता चला कि उसे सांप ने डस लिया था। विष्णु की मौत रास्ते मे ही हो गयी थी। परिजन को लगा कि उसकी सांसे थमी नहीं है। जिला अस्पताल पहुचते ही डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

विष्णु के पिता का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से गांव में लाइट नहीं है। थोड़ी-सी बारिश होते ही अक्सर लाइट चली जाती है। दो दिन से गांव में लाइट नहीं है। अंधेरा होने के चलते घण्टो बाद चिमनी जलाकर खोजबीन किया तो सांप का पता चल सका।

यह भी देखे – मार्निंग वॉक पर निकले थे भिलाई के ये दम्पति, पर ‘रेंगती मौत’ ने ले लिया अपने आगोश में

Back to top button
close