छत्तीसगढ़वायरल

मार्निंग वॉक पर निकले थे भिलाई के ये दम्पति, पर ‘रेंगती मौत’ ने ले लिया अपने आगोश में

भिलाई। बारिश के मौसम में जहरीले सांपों का प्रकोप दिखना शुरू हो गया है। गांव-कस्बे ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े शहरों में भी जहरीले सांपों के काटने से लोगों की मौत का आंक ड़ा बढ़ते जा रहा है। कुछ ऐसी ही घटना भिलाई में हुई है। यहां नेहरू नगर इलाके में रहने वाले दंपति को जहरीले सांप ने उस वक्त डस लिया जब वे मार्निंग वॉक के लिए निकले थे। जहरीले सांप के डंसने के बाद दोनों को रायपुर मेकाहारा अस्पताल ले लाया जा रहा था। तभी उनकी रास्ते पर ही मौत हो गई।



प्राप्त जानकारी के अनुसार नेहरू नगर में रहने वाले अजीत सिंह और उसकी पत्नी ज्योति सिंह इलाके के ही पास स्थित भेलवा तालाब गार्डन परिसर में प्रतिदिन की तरह शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे मार्निंगवॉक पर निकले थे। तालाब के किनारे बने पैदल मार्ग पर चल रहे थे तभी उनके पैरों को जहरीले सांप ने काट लिया।

यह भी देखे –  सेक्स करने से किया मना तो फेसबुक फ्रेंड ने कर दी हत्या

Back to top button
close