छत्तीसगढ़

क्षेत्र के विकास में आपका योगदान अपेक्षित है-मरकाम, जिपं की सामान्य सभा में नए सदस्य रामकृष्ण का स्वागत

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक आज मंथन कक्ष में आयोजित हुई। इस दौरान बैकुंठपुर की सीट कमांक 8 से निर्वाचित होकर आये नए जिला पंचायत सदस्य रामकृष्ण साहू का स्वागत किया गया। उप चुनाव जीतकर सदन में आये रामकृष्ण का स्वागत करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती मरकाम ने कहा कि क्षेत्र के विकास में आपका योगदान अपेक्षित है।
सामान्य सभा की बैठक में अध्यक्ष कलावती मरकाम ने सभी विभागों में चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी बारिश के मौसम को देखते हुये सभी विभाग विशेषकर स्वास्थ्य व लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग को सजग रहकर काम करने के निर्देश दिए।


इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी तुलिका प्रजापति, उपाध्यक्ष सरोजिनी कमरो, सदस्य संगीता सोनवानी, लीलावती कमरो, देवेंद्र तिवारी, रविशंकर, शरण सिंह, गुरुज लाल नेटी, आमंत्रित सदस्य सूर्यप्रताप नेताम, मानकुंवर सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी देखे – यातायात पुलिस का जागरूकता अभियान, स्कूली छात्रों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी

Back to top button