छत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

जानिए छत्तीसगढ़ में कब से खुलेंगे स्कूल… नई गाइड लाइन के साथ यह रियायतें…

रायपुर। कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से लगे लंबे लॉकडाउन के आद अब अनलाइक- 4 की प्रक्रिया पूरे देश में शुरू हो गई है। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से नई गाइड लाइन जारी कर दी गई है। सरकार अनलॉक-4 में शर्तों के साथ बहुत से क्षेत्रों में छूट दे दी है। हालांकि अब देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में हैं और वहां शैक्षिणक संस्थानों को खोले जाने पर विचार चल रहा है, लेकिन छत्तीसगढ़ में अभी हालात अलग हैं।

यहां कोरोनावायरस संक्रमण का पीक टाइम चल रहा है। रोज हजारों की संख्या में राज्यभर में नए मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में शैक्षिणक संस्थानों को खोला जाना संभव नहीं दिख रहा है। हालांकि राज्य में नया शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है और तुुंहर पढई, तुंहर द्वार के जरिए शिक्षक बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा दे रहे हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री ने भी स्पष्ट किया है कि जब तक संक्रमण के हालात पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं आ जाते, वे बच्चों को लेकर किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेंगे।



केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप छत्तीसगढ़ में भी सारी रियायतें दी जाएंगी। जल्द ही प्रदेश की सरकार इसे लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी करेगी। स्कूल खोलने के सवाल पर राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ प्रेमसाय सिंह ने कहा कि राज्य में सरकार बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंतित है, लेकिन इस दशा में हम किसी भी तरह का जोखिम नहीं ले सकते। स्कूलों को अभी खोले जाने का फैसला लेना जल्दबाजी होगी।

जब तक हालात नियंत्रण में नहीं आते, बच्चों को घर पर ही रहकर पढ़ाई करनी होगी। पूरा एजुकेशन सिस्टम वर्तमान हालात में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने में लगा हुआ है। जहां ऑनलाइन पढ़ाई में नेटवर्क की वजह से दिक्कतें आ रही हैं, वहां मोहल्ला क्लास लगाकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं। इस माह के बाद ही स्कूलों को खोले जाने को लेकर फैसला होगा, वह भी हालात पर निर्भर है।

इस शर्त पर जा सकेंगे स्कूल
छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने स्कूलों के लिए नई गाइड लाइन जारी की है। यहां 9वीं और 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र शिक्षकों से मार्गदर्शन के लिए स्कूल जा सकेंगे। इसके लिए शर्त यह होगी कि उन्हें स्कूल जाने का सहमति पत्र माता-पिता द्वारा लिखवाकर लाना होगा। साथ ही उनका स्कूल कंटेनमेंट जोन से बाहर हो। इसे लेकर सभी कलेक्टरों को दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।

ऐसे हैं ताजा हालात
कोरोनावायरस संक्रमण के छत्तीसगढ़ में ताजा हालात पर यदि गौर करें तो यहां आज की तारीख कुल 31503 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 1411 नए मामलों की पुष्टि हुई है। अभी 14237 लोगों का राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में उपचार चल रहा है, जबकि 16979 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में अब तक इस बीमारी से 277 लोगों की मौत हो चुकी है।



अनलॉक 4 को लेकर यह है केंद्र की गाइडलाइन
29 अगस्त को गृह मंत्रालय (एमएचए) ने ‘अनलॉक 4.0’ के लिए दिशानिर्देश जारी किए जो 31 अगस्त को ‘अनलॉक 3.0’ के पूरा होने पर आज 1 सितंबर से शुरू हो रहा है। ‘अनलॉक 4.0’ 30 सितंबर तक विस्तारित होगा। मंत्रालय ने कहा कि एक सख्त लॉकडाउन जोन में जारी रहेगा।

– अनलॉक के पहले तीन चरणों के दौरान किए गए आरामों को जोड़ते हुए, केंद्र ने 100 व्यक्तियों की छत के साथ सामाजिक / शैक्षणिक / खेल / सांस्कृतिक / धार्मिक मण्डली, अन्य लोगों के लिए अनुमति दी है। यह 21 सितंबर से प्रभावी होगा।



– सार्वजनिक परिवहन पर कुछ प्रतिबंधों को आसान करते हुए, केंद्र ने कहा है कि 7 सितंबर से शुरू होने वाली श्रेणीबद्ध तरीके से मेट्रो रेल सेवाएं फिर से शुरू हो सकती हैं। इसके अतिरिक्त, व्यक्तियों और वस्तुओं के अंतर-राज्य और अंतर-राज्य आंदोलन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। इस तरह के आंदोलनों के लिए अलग से अनुमति या ई-परमिट की आवश्यकता नहीं होगी।

– स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान 30 सितंबर तक बंद रहेंगे। सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क और थिएटर (ओपन एयर थिएटर को छोड़कर) बंद रहेंगे। हालांकि, सभी व्यक्तियों और प्रतिष्ठानों को भौतिक दूरी के मानदंडों और सुरक्षा प्रोटोकॉल को बनाए रखना होगा।



– आवश्यक होने पर, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन को प्रतिबंधों को बनाए रखने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि राज्य और केंद्रशासित प्रदेश केंद्र सरकार द्वारा अनुमत कुछ गतिविधियों की अनुमति देने से इनकार कर सकते हैं, वे उन गतिविधियों के लिए छूट नहीं दे सकते जिन्हें अभी तक केंद्र द्वारा अनुमति नहीं दी गई है।

Back to top button
close